11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने रोपावेल में लगाया शिविर, 53 मवेशियों की हुई जांच

हरखार पंचायत के रोपावेल गांव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं बटालियन की ओर से पशु चिकित्सा लगाया गया.

खैरा. हरखार पंचायत के रोपावेल गांव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं बटालियन की ओर से पशु चिकित्सा लगाया गया. यह शिविर एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर ई-समवाय प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्णिया क्षेत्र मुख्यालय के उप-कमांडेंट और चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम पटेल ने 53 ग्रामीणों के पशुओं की जांच की और उन्हें मुफ्त में दवाइयां वितरित की. ग्रामीणों को पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर में विशेष जानकारी भी दी गयी. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों के पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और उनके जीवनस्तर को सुधारने में मदद करना है. कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक राजीव सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलदीप चंदन, विनोद कुमार मंडल, सुभाष सहित ग्राम मुखिया और सरपंच सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और एसएसबी के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें