जमुई. संगठन विस्तार को लेकर सोमवार को भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक शहर स्थित निजी भवन में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के संगठन विस्तार को लेकर दो सितंबर से राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. देखते-देखते भाजपा में नये सदस्यों का आंकड़ा एक करोड़ से पार हो गया. उन्होंने कहा की विकसित भारत, विश्व गुरु व विश्व के तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए देश की जनता भाजपा से जुड़ने के लिए सहर्ष तत्पर है. वरिष्ठ नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श के उपरांत एमएलसी सह जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि जिस पार्टी के पास मोदी जैसे लोकप्रिय नेता है, तो जिले का लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया जायेगा. जिला सदस्यता प्रभारी सोनेलाल पासवान ने प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिया कि जिले में भाजपा कार्यकर्ता काफी सक्रिय हैं और वरिष्ठ नेता का इसी तरह सहयोग मिलते रहे फिर जमुई में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य काफी आसान हो जायेगा. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, बेगुसराय लोकसभा प्रभारी विकास प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडेय, विनय पांडेय, पूर्व महामंत्री कार्तिक वर्मा, विवेक कुमार, उपाध्यक्ष गौरी शंकर कुमार, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी, राजेंद्र यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा
सोनो. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने चकाई विधनसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के महेश्वरी मंडल पहुंचकर मंडल क्षेत्र में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने की. प्रखंड उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पंचायतवार नियुक्त करते हुए कहा कि चकाई विधनसभा में 60 हजार और हर बूथ पर 200 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आप इसके लिए कार्य करना प्रारंभ कर दें. उन्होंने कहा कि हम तभी अपने निर्धारित आंकड़े तक पहुंच सकेंगे जब आप इसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ पूरी करने में लगेंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतु यादव , विधानसभा प्रभारी कंचन देवी, जिला मंत्री सह विधानसभा संयोजक मनोज पोद्दार, चकाई मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, चकाई किसान मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, राजबिहारी शुक्ला, महेश्वरी मंडल महामंत्री राजमणि सिंह, उपाध्यक्ष गणेश सिंह, धापो पांडेय, दिनबधु सिंह, कैलाश सिंह, कामू सिंह, लाठो पांडेय, लालमणि सिंह किष्टु सिंह, भैरो पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है