खैरा. गरही-खैरा मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर मंदिर के समीप बीते रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी. इस हादसे में ई-रिक्शा सवार थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के पनभरवा गांव निवासी मोलो यादव की 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायल महिला को इलाज हेतु जमुई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि रविवार के देर संध्या खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर मंदिर के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर ने ई रिक्शा चालक को ठोकर मारकर फरार हो गया था. टक्कर में ई-रिक्शा पर बैठी मीना देवी घायल हो गई थी. पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा महिला को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन सोमवार को इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक महिला के पुत्र ने इसे लेकर गरही थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात ट्रैक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. मृतका के पुत्र ने बताया कि मेरी मां इलाज हेतु खैरा बाजार डॉक्टर के पास गई थी. लौटने के में गिद्धेश्वर मंदिर के समीप ललदैया की ओर से आ रही तेज गति से एक ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा वाहन में ठोकर मार दिया जिसमें मेरी मां की मौत हो गयी. घटना को लेकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है