11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर होगा ट्रेनों का ठहराव

यात्रियों को होगी सुविधा

झाझा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बंशीपुर, मननपुर, भलुई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासुआचक हाल्ट, कुंदर हाल्ट व शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन/हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर कुछ ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है. हाजीपुर जोन के मुख्य सूचना पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बंशीपुर स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से से गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस शाम के 06.31 बजे, गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस सुबह 08.51 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. मननपुर स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस रात्रि के 09.05 बजे तथा गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस शाम 05.00 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. भलुई स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस सुबह 08.15 बजे तथा गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस शाम 05.08 बजे रुकते हुए आगे रवाना होगी. बड़हिया स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस सुबह 06.49 बजे तथा आगामी 28 अगस्त से गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस रात्रि के 09.09 बजे रुकते हुए आगे प्रस्थान करेगी. बड़हिया स्टेशन पर आगामी 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस रात्रि के 09.09 बजे तथा आगामी 29 अगस्त से गाड़ी संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस सुबह 06.49 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. शहीद जितेंद्र हाल्ट गोपालपुर में आगामी 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 03573 जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर दिन के 12.54 बजे तथा गाड़ी संख्या 03574 किउल-जसीडीह मेमू पैसेंजर शाम के 03.17 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. आगामी 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर महेशलेटा हाल्ट पर शाम के 06.47 बजे, बासुआचक हाल्ट पर 07.06 बजे तथा कुंदर हाल्ट पर 07.19 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर सभी संबंधित स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें