24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जमुई में बाइक की टक्कर से महिला की मौत, मोटरसाइकिल पर बैठी किशोरी की भी गयी जान

Bihar News: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. बाइक सवार की टक्कर से महिला की जान गयी जबकि एक किशोरी ने भी दम तोड़ दिया

Bihar News: जमुई में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग की है. जहां चिलखारी गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला एवं एक किशोरी को मौत हो गई. जबकि एक युवक इस सड़क हादसे में घायल हो गया. शौच के लिए जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक किशोरी और सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गयी.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

जमुई के चकाई में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. मृतक महिला चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के चिलखारी गांव निवासी जुगल ठाकुर की 62 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी है. जबकि मृत किशोरी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरकोलिया गांव निवासी सुरेश राय की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है.

ALSO READ: जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कोर्ट पहुंचे कार्यकर्ता, भागलपुर में पार्टी के अंदर नहीं थम रहा सिर फुटव्वल

बाइक ने महिला को मारी टक्कर, किशोरी की भी मौत

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मृत महिला के परिजनों ने बताया कि महिला सुबह शौच के लिए निकली थी. इसी क्रम में सड़क पार कर रही थी. तभी चतरो की ओर से आ रही एक बाइक ने महिला को ठोकर मार दी. बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी किशोरी के भी नाक एवं कान में गंभीर चोटें आई. जबकि सड़क पार कर रही महिला का दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किया

वहीं बाइक चालक युवक को हल्की चोटें आई, वो बाल-बाल बच गया. इधर घटना के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला एवं युवती को इलाज के लिए गिरिडीह स्थित एक अस्पताल ले जाया गया.जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद से चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जबकि मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें