19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर

सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समय बीते रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

खैरा. सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समय बीते रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान नवडीहा गांव निवासी उज्जवल कुमार उर्फ रौनक पिता अजय सिंह उर्फ गंगा सिंह तथा गौरव कुमार उर्फ गोलू पिता प्रद्युम्न सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार को रौनक का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मना कर लौट रहा था. पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद भंडरा गांव निवासी अपने दोस्त अंशु को छोड़ने के लिए सभी युवक अलग-अलग बाइक से भंडरा जा रहे थे. जब वह नरियाना पुल के करीब पहुंचे, तो सामने से आ रही पिकअप वैन ने सभी को चकमा दिया. इस कारण सभी की बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे बनी रेलिंग को तोड़ते हुए गहरे गड्ढे में जाकर गिर गयी. इस घटना पर रौनक और गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि भंडरा गांव निवासी अंशु कुमार पिता मुन्ना पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका जमुई के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना में खैरा निवासी सुजय कुमार तथा शिवम कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसका इलाज जमुई के नीचे नर्सिंग होम में किया जा रहा है. रौनक और गौरव दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले थे तथा उनकी मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी तथा ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां अंत्यपरीक्षण की प्रक्रिया की जा रही है.

एक ही गांव से निकली दो अर्थियां, चीत्कार से माहौल गमगीन

प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव में सोमवार की सुबह हृदय विदारक घटना सामने आयी. जब एक ही गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया. दोनों मृतक अपने परिवार के सबसे बड़े पुत्र थे और उनकी असामयिक मृत्यु ने पूरे गांव को झकझोर दिया. घटना की खबर सुनकर सोमवार सुबह ही ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई. सुबह दस बजे के करीब दोनों का शव अंत्यपरीक्षण के बाद घर लाया गया, जहां से उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. एक ही टोला से एक वक्त में दो युवकों की अर्थी निकली, इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया. घटना के बाद पूरे नवडीहा गांव में मातम पसर गया है. परिजनों के करुण क्रंदन और चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें