फ़ोटो 8 इलाजरत घायल. झाझा झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के धपरी मोड़ के समीप बाइक सवार को बचाने में एक फॉर्च्यूनर वाहन सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया. इससे बाइक सवार भी सड़क पर फेंकाकर बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार दो व बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार घायल की पहचान समस्तीपुर निवासी दिलीप कुमार और उसके चालक अनिल कुमार के रूप में हुई व घायल बाइक सवार की पहचान बाराजोर पंचायत अंतर्गत धोबियाकुरा गांव निवासी मो मुबारक और उसका बहनोई मो आलम अंसारी के रूप में हुर्ह है. उपस्थित चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना में मो आलम को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दिलीप कुमार ने बताया कि मैं समस्तीपुर से झारखंड राज्य के गिरिडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने वाहन से जा रहा था. अचानक चालक मेरे वाहन की ओर बाइक घुमा दी. इससे मेरे वाहन से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया. बाइक सवार घायल मो मुबारक अंसारी ने बताया कि पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भराकर साले के साथ वापस अपने घर जा रहा था. तभी फॉर्च्यूनर गाड़ी मेरी बाइक में टकरा गयी. इससे मैं और मेरा साला बाइक से गिरकर घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है