झाझा. स्थानीय सभी रेलवे कार्यालय में मूर्ति स्थापित कर सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. रेलवे कर्मचारियों ने काफी उत्साह व धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की. और अपने परिवार, समाज व रेल नगरी की खुशहाली का भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान पूरे झाझा रेलवे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रेलवे कर्मचारियों ने भी अपने-अपने कार्यालय में बड़े-बड़े पंडाल लगाकर मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की. सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर रेलवे कर्मचारियों से लेकर उनके परिजनों की भीड़ अलग-अलग कार्यालय में देखी गयी. बताते चलें झाझा रेल में विश्वकर्मा पूजा नियत तिथि से 24 घंटा पूर्व यानी एक दिन पहले की जाती है. प्रत्येक जगह जहां 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाती है, वहीं रेलवे में 16 सितंबर को ही पूजा अर्चना की जाती है. सोमवार को मेमुकारशेड, आईओडब्लू, पीडब्ल्यूआई कार्यालय, रेलवे विद्युत कार्यालय, टीआरडी, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय समेत अन्य कार्यालय में पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण हुआ व देर शाम को पूरे रेलवे परिसर में मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रेलवे मेमुकार शेड अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे परिसर में 16 सितंबर को ही विश्वकर्मा पूजा की जाती है. उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दौरान जहां देर रात्रि को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है, वहीं दूसरे-तीसरे दिन पूजा अर्चना के बाद भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है. मौके पर आईओडब्लू ओमप्रकाश, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, राजेश कुमार, भारत भूषण, संजय कुमार सिंह समेत कई अभियंता व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है