26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मांगलिक कार्य शुरू होते ही गाड़ियों की बुकिंग तेज, जानें कब से शादी-विवाह की गुजेंगी शहनाई

बिहार में मांगलिक कार्य शुरू होते ही बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है. वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए हर तरह की शेरवानी और कढ़ाईदार रंग-बिरंगे लहंगों के अलावा कई डिजाइनों की ज्वेलरी से दुकानें सजी है.

Vivah Muhurat: जमुई. देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जाग गये है. बुधवार से सनातन धर्मावलंबियों के घर शादी-विवाह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो गये हैं. वाराणसी पंचांग के अनुसार 18 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होगा अर्थात शहनाई बजनी शुरू हो जायेगी. इस संबंध में श्री देव पांडेय, शिरोमणि झा सहित अन्य पंडितों द्वारा बताया गया कि 13 नवंबर से शादी-विवाह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो गए है. विवाह मुहूर्त में रवि-गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी माना जाता है. वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर में नौ तथा दिसंबर में भी नौ वैवाहिक लग्न है. बतादें कि 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी के दिन से चातुर्मास शुरू हुआ था. चातुर्मास में शादी-विवाह से लेकर सभी प्रकार के मांगलिक कार्य बंद थे.

गाड़ी, बैंड-बाजे शुरू हो चुकी है बुकिंग

18 नवंबर से शुरू हो रहे वैवाहिक कार्य समेत अन्य मांगलिक कार्यों के लिए लोगों के द्वारा वाहनों की बुकिंग तेज हो गयी है, इसके साथ ही बैड-बाजे से लेकर विवाह भवन की बुकिंग में भी तेजी आ गयी है. बाजारों में आभूषण, वस्त्र आदि की खरीददारी के लिए लोग आने लगे हैं. टेंट-शमियाना, पंडाल से लेकर हलवाई आदि की भी बुकिंग की जा रही है. दो महीने में विवाह के लिए मात्र नौ मुहूर्त रहने के कारण लोगों को बैंड बाजे से लेकर वाहनों की बुकिंग करने में काफी परेशानी हो रही है.

Also Read: Vivah Muhurat 2024: चार माह से बंद पड़े मांगलिक कार्य शुरू, जानें बनारसी और मिथिला पंचाग के अनुसार विवाह मुहूर्त

सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए पांच वैवाहिक जोड़े

बेतिया के सिकटा में तुलसी विवाह के अवसर पर विवाह समिति ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच पांच असहाय गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराया. विवाह समिति ने सभी जोड़ों को पलंग, कुर्सी, गद्दे आदि उपहार सहित भेंट किया. इस दौरान मांगलिक गीत गाने के साथ ही वर वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भीड़ विवाह स्थल पर पहुंची थी. विवाह समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया ने बताया कि सामूहिक विवाह में पड़ोसी देश नेपाल के एक जोड़ा और नरकटियागंज, साठी, परसौनी समेत पांच जोड़ा युवक-युवतियों का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया है. विवाह समिति प्रत्येक साल ऐसे आयोजन कराती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें