23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम को बनाएंगे सफल: विजय

17 अक्तूबर को नेता प्रतिपक्ष का जमुई जिले में होना है कार्यक्रम

लक्ष्मीपुर. संवाद कार्यक्रम के तहत 17 अक्तूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जमुई जिले में कार्यक्रम होना है. इसकी सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि जमुई जिला में संवाद कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम में आमलोगों के भाग नहीं लेना है. इस कार्यक्रम में पार्टी के पंचायत स्तर के पदाधिकारियों से लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य है. महत्वपूर्ण बात यह है कि राजद नेता तेजस्वी यादव जिस कार्यकर्ता व पदाधिकारी से रूबरू होंगें, उन्हें अनुशासन में रहकर उनके सवालों का जवाब देना है. पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि राजद को मजबूत बनाने का समय आ गया है. हम सबों की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं. जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सबों की है. उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वालों की सूची सभी प्रखंडों से लेकर राज्य को भेजी जायेगी और वहीं से उनके नाम का प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. इस दौरान पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को दीवार घड़ी देकर सम्मानित भी किया. मौके पर राजद नेता शेखर सिंह, राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, गुड्डू यादव, रामोतार पासवान, अजय यादव, सुरेश पासवान, अशोक दास, सुरेश पासवान, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, मटिया पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, बिपिन साह, सत्यनारायण यादव, विजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें