खैरा. गरही थाना क्षेत्र गरही इलाके में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक का पिस्टल के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों पर डांस करता हुआ दिख रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के केलुवाडीह निवासी मनोज यादव पिता बिलखु यादव के रूप में हुई है. वीडियो अरुणमाबांक का बताया जाता है. जानकारी मिली है कि अरुणमाबांक पंचायत में एक शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इसी शादी में भाग लेने के लिए मनोज यादव भी पहुंचा था. इस दौरान मनोज यादव ने डीजे पर भोजपुरी गाने पर अपने साथियों के साथ डांस किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिस्टल निकालकर हाथ में लहराते हुए बेधड़क डांस करता नजर आ रहा है. पिस्टल के साथ डांस का यह वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है. गौरतलब है कि गरही पंचायत में पैक्स चुनाव होना है और स्थानीय लोगों की मानें तो मनोज यादव को पैक्स चुनाव में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते देखा गया है. गरही थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर को फैक्स चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर पुलिस ने सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गयी है. गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है