जमुई. जिला मुख्यालय के काकन गांव के एक युवक का हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक अपने हाथों में पिस्टल लिए दिख रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी रोहित यादव पिता भोंदू यादव के रूप में की गयी है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही काकन गांव में एक श्राद्ध कर्म के दौरान डीजे पर डांस करने के क्रम में गोलीबारी हुई थी. इसमें दो युवकों को गोली लगी थी. इसके बाद अब इसी गांव से हथियार के साथ इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. मामले की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है