17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए आज आ सकती है जदयू कैंडीडेट की लिस्ट, इन सीटों पर बदल सकता है उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा तो हो गया है. लेकिन अभी तक जदयू और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. लेकिन रविवार को जदयू अपने कैंडीडेट की लिस्ट जारी कर सकती है.

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नई दिल्ली से पटना वापस लौटने के बाद शुक्रवार से ही 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मिलने के लिये आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री से शनिवार को भी जदयू के कई नेताओं ने मुलाकात की है. इनमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, जदयू के पूर्व उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक सबा जफर आदि शामिल हैं. इन नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है.

JDU के कई नेताओं ने पेश की दावेदारी

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने मिलकर कई नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश की है. उन सभी की दावेदारी पर मुख्यमंत्री से उन सभी की अलग-अलग बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कई नेताओं ने उनका निर्णय जारी होने की संभावनाओं पर भरोसा जताया है.

इन सीटों पर बदल सकते हैं उम्मीदवार

मुख्यमंत्री से मिलकर निकलने के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा है कि जीत हार की परवाह किये बिना हमेशा शिवहर से चुनाव लड़ते रहे हैं. वहां के लोगों के दिलों में हम बसते हैं. वहीं किशनगंज से संभावित प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद ने कहा कि पिछले बार किशनगंज सीट पर जदयू 34 हजार वोटों से पिछड़ गया था. इस बार बेहतर तैयारी होगी, कोई चूक नहीं होगी. गौरतलब है कि इस बार राजनीतिक गलियारों में सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर और किशनगंज लोकसभा क्षेत्रों से जदयू अपने उम्मीदवार बदल सकती है.

रविवार को सब कुछ स्पष्ट होगा : विजय चौधरी

शनिवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा और जदयू के दोनों नये सदस्यों को टिकट दिये जाने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में रविवार को सब कुछ पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगा.

सीतामढ़ी सीट पर JDU का उम्मीदवार कौन ?

सीतामढ़ी के निवर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू ने शनिवार को ट्वीट कर एक बार फिर से चुनाव लड़ने के लिए नेतृत्व पर भरोसा जताया है. वे 2019 का लोकसभा चुनाव जदयू की टिकट पर लड़े थे और जीत हासिल की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि चुनाव लड़ना तय है, नेतृत्व पर भरोसा है, नेतृत्व के फैसले का इंतजार है. जय मां जानकी.

हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जदयू ने अपने उम्मीदवार बदलने का मन बना लिया है. इस सीट से विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर जदयू के उम्मीदवार हो सकते हैं. पिछले दिनों जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान देवेश चंद्र ठाकुर के नाम की चर्चा हुई थी.

Also Read : बीमा भारती ने नीतीश कुमार की पार्टी से तोड़ नाता, जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें