लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को राजग की बैठक संपन्न हुई जिसमें भाजपा समेत अन्य घटक दलों के प्रमुखों ने अपना समर्थन देते हुए तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनाने का फैसला लिया. नरेंद्र मोदी को ही गठबंधन का नेता चुना गया. वहीं गुरुवार को दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार से मिलने जदयू के कई नेता पहुंचे हैं.
नीतीश से मिलने पहुंचे जदयू के दिग्गज नेता
बुधवार को दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार से मिलने जदयू के कई नेता उनके आवास पहुंचे. जेडीयू नेताओं के अनुसार, लोकसभा चुनाव में जदयू समेत एनडीए के उम्मीदवारों को मिली जीत की बधाई देने के लिए तमाम नेता पहुंचे हैं. नीतीश कुमार से मिलने जो नेता पहुंचे हैं उनमें राज्यसभा सांसद संजय झा, खिरू महतो, अशोक चौधरी, आलोक सुमन, हर्षवर्धन सिंह, महाबली सिंह, केसी त्यागी, रामनाथ ठाकुर समेत कई अन्य के नाम सामने आ रहे हैं.
मुलाकात का क्या है उद्देश्य..
एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और इस जीत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने सभी नेता पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है.
जदयू इसबार सरकार में अहम भूमिका निभाएगी..
गौरतलब है कि देश में फिर एकबार जनादेश एनडीए को मिला है. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि भाजपा को अकेले बहुमत इसबार नहीं मिला है और उनकी दो सहयोगी दलों की प्रमुख भूमिका सरकार चलाने में होगी. जदयू का भी इसमें अहम रोल होगा. सभी दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है. एनडीए अब सरकार बनाने का दावा करेगा. नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में ही हिस्सा लेने पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ दिल्ली में हैं.