12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: ललन सिंह ने प्रशांत किशोर को बताया व्यापारी,बोले- ‘सब मालूम है किसके लिए कर रहें हैं काम’

Bihar Politics: जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह (lalan singh) ने प्रशांत किशोर (PK) पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर व्यापारी हैं. उनका काम है अपना प्रोडक्ट लांच करते रहना.

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर अब जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर (PK) पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर व्यापारी हैं. उनका काम है अपना प्रोडक्ट लांच करते रहना.

‘हमको मालूम है आजकल किसके लिए काम कर रहे पीके’

ललन सिंह (Lalan singh) ने पीके पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जिसको किसी चीज से मतलब नहीं है, केवल अपनी कंपनी की अपनी ब्रांडिंग करनी है. अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लांच करना है, वे प्रोडक्ट को लांच करते रहें. उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिये बगैर कहा कि वे एक व्यापारी है. उनको कौन रोक रहा है. जदयू नेता ने आगे कहा कि हमसभी को यह बात मालूम है कि आजकल वो (पीके) किसका काम कर रहे हैं.

‘प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं’

जदयू अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर कभी मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगते हैं, कभी वो कहते हैं कि मुख्यमंत्री हमको बुलाएंगे, हमारा इंतजार करेंगे. हम सीएम से मिलने नहीं जाएंगे. यह सब ब्रांडिग ही तो है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की बातों का कोई मतलब नहीं है. उनको बिहार में जहां धूमना है, धूमते रहें अपनी कंपनी का ब्रांडिंग करते रहें. उनको कोई रोकने वाला नहीं है,.

नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

इस दौरान ललन सिंह ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नीतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए साइकिल योजना चलाई. इस योजना के तहत लड़के-लड़कियों दोनों को साइकिल वितरित की गईं. लड़कियों को शिक्षित करने के लिए उनको प्रोत्साहन राशि और पोशाक योजना चलाई. यह सब बिहार की तरक्की की निशानी है.

जनसंख्या को लेकर बोले- ललन सिंह

ललन सिंह ने जनसंख्या को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि केवल कानून बनाने से जनसंख्या का बोझ नहीं घटेगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब तक लड़किया शिक्षित नहीं होंगी, तब तक प्रजनन दर नहीं घटेगा. आज बिहार का प्रजनन दर 2.9 प्रतिशत हो गया है, जबकि नेशनल एवरेज 2 प्रतिशत है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा बिहार में प्रजनन का दर जो 4 प्रतिशत से 2.9 प्रतिशत आया है, इसमें क्या प्रशांत किशोर का कोई योगदान है क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें