JEE Advance: साल 2021 में इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं को इस साल 2023 के जेइइ एडवांस्ड में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. आइआइटी में एडमिशन के लिए आयोजित जेइइ एडवांस्ड का एफएक्यू जारी किया गया है. आइआइटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में शामिल होने स्टूडेंट्स को लेकर इसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी हैं. इसके मुताबिक ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने 2021 में 12वीं उत्तीर्ण की है, उन्होंने 2021 और 2022 में जेइइ एडवांस्ड दिया या नहीं, इसके बावजूद उन्हें 2023 की जेइइ एडवांस्ड देने का पात्र नहीं माना जायेगा. ऐसे स्टूडेंट्स जो पहली बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और 2023 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे ही परीक्षा देने के पात्र होंगे. ऐसे स्टूडेंट्स, जिनका 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेंटाइल से कम है. इन स्टूडेंट्स को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए एक-या-एक से अधिक विषयों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी. इसके विपरीत स्टूडेंट्स को अपने-अपने बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल में आने के लिए सभी विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी.
इसकी वजह क्या
प्रावधानों के अनुसार किसी भी विद्यार्थी को जेइइ एडवांस में बैठने का दो ही मौका मिलता है. कोरोना अवधि में इसमें छूट दी गयी थी. लेकिन अब इस छूट को वापस ले लिया गया है. नयी सूचना के अनुसार, कोई भी विद्यार्थी पहले साल अपीयरिंग कैंडिडेट के रूप में और दूसरे साल पासिंग केंडिडेट के रूप में जेइइ एडवांस में शामिल हो सकेगा. 12वीं की परीक्षा पास करने या परीक्षा में शामिल के साल को आधार माना जाता है.
इस साल जेइइ मेन परीक्षा में ये होंगे शामिल
अगर किसी छात्र-छात्रा ने 2021 में 12वीं पास किया और जेइइ एडवांस में 2021 तथा 2022 में नहीं बैठा, तो भी इस साल 2023 की जेइइ एडवांस में वह बैठने का हकदार नहीं होगा. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा का कहना है कि नियम के अनुसार वह सिर्फ इस साल जेइइ मेन परीक्षा में ही शामिल हो सकेगा.
24 से 31 जनवरी तक होगी परीक्षा
जेइइ मेन पहले चरण का आयोजन 24 से 31 जनवरी तक होगा. इस दौरान 14 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. स्टूडेंट्स को जेइइ मेन के एडमिट कार्ड का इंतजार है. एडमिट कार्ड से पहले स्टूडेंट्स को परीक्षा शहर एवं दिनांक की जानकारी अगले एक या दो दिनों में जेइइ मेन की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेंगी.
बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा टॉप 20 पर्सेंटाइल
आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपलआइटी में एडमिशन के लिए 12वीं बोर्ड पात्रता में संशोधन के बाद अब देश के स्टेट बोर्ड टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी करने लगे हैं. बिहार बोर्ड भी इसकी तैयारी में लग गया है. बिहार बोर्ड जल्द ही 20 पर्सेंटाइल जारी कर एनटीए व संबंधित एडमिशन लेने वाले एजेंसी को भेज देगा. सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ने टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी की है. वेबसाइट पर जारी किये आंकड़ों के अनुसार, सामान्य श्रेणी के लिए 78.20 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 79.40, एसटी व एससी के लिए 75.40 प्रतिशत कटऑफ रहा है. देश के अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को भी टॉप 20 पर्सेंटाइल का इंतजार है, क्योंकि जिनके 12वीं में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं और वे किनारे पर हैं तो उनका असमंजस तभी दूर हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि 2019 तक कई चुनिंदा बोर्ड ऐसे थे जिनकी बोर्ड पात्रता का प्रतिशत 75 प्रतिशत से कम रहा करता था. ऐसे में अब विद्यार्थियों को टॉप-20 पर्सेंटाइल का इंतजार है.