जहानाबाद
. कड़ौना थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शराब बिक्री की सूचना पर मोकर स्थित शराब के अड्डे पर सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने शराब तस्कर के घर से बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए 10 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोकर मुसहरी में शराब बनाकर बिक्री किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जिसमें एक शराब तस्कर के घर से बिक्री के लिए गैलन में छुपा कर रखे गए 10 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है. वहीं शराब के अड्डे से करीब एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर नष्ट किया गया. हालांकि पुलिस की भनक पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. बरामद शराब के आधार पर पुलिस फरार शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है