जहानाबाद नगर.
जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होना है. प्रथम चरण में सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड के 30 पैक्स का चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को आरंभ हो गया. 13 नवंबर तक चलने वाला नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सदर प्रखंड के विभिन्न पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद के सात व सदस्य पद के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं काको प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा सदस्य पद के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर प्रखंडों में गहमा-गहमी देखी गयी. अध्यक्ष तथा सदस्य पद के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा अपना नामांकन का पर्चा जमा कराया. सदर प्रखंड में नामांकन के लिए चार काउंटर बनाये गये थे. अलग-अलग पैक्सों के लिए अलग-अलग काउंटर बना था. बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि पहले दिन 41 नामांकन हुआ है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सात तथा सदस्य पद के लिए 34 नामांकन हुआ है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मांदेबिगहा पैक्स से दो, कल्पा पैक्स से 1, गोनवां पैक्स से 2, सिकरिया पैक्स से 1 तथा नौरू पैक्स से 1 उम्मीदवार द्वारा नामांकन कराया गया है. वहीं सदस्य पद के लिए अनारक्षित कोटे से 18, पिछड़ा वर्ग के 7, अतिपिछड़ा वर्ग के 3, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 6 कुल 34 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है. वहीं काको बीडीओ द्वारा बताया गया कि 27 नामांकन हुआ है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 5 तथा सदस्य के लिए 22 नामांकन हुआ है. प्रखंड के बढ़ौना पैक्स से 1, दमुहां पैक्स से 2, डेढ़सैया पैक्स से 1 तथा पिंजोरा पैक्स से 1 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ है. जबकि अलग-अलग पैक्सों के लिए सदस्य पद के लिए 22 नामांकन हुआ है. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही. प्रत्याशी जैसे ही नामांकन का पर्चा दाखिल कर प्रखंड मुख्यालय से निकल रहे थे, उनके समर्थक उन्हें फूल-माला से लाद कर उनका स्वागत करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है