17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी अभियान में 15 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार

कल्पा थाने की पुलिस ने रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दाउदपुर एवं किनारी स्थित शराब के अड्डे से पुलिस ने तस्करों द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए 15 लीटर शराब बरामद किया है.

जहानाबाद. कल्पा थाने की पुलिस ने रविवार को शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दाउदपुर एवं किनारी स्थित शराब के अड्डे से पुलिस ने तस्करों द्वारा बिक्री के लिए छुपा कर रखे गए 15 लीटर शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दाउदपुर एवं किनारी में शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी, जिसमें पुलिस को शराब के अड्डे से 15 लीटर शराब मिला है. पुलिस की भनक पाकर तस्कर फरार हो गया. पुलिस बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर की पहचान करने में जुटी है.

डैडीह गांव से पांच बोतल शराब व एक बोतल बीयर

बरामद : घोसी. गुप्त सूचना के आधार पर घोसी थाने की पुलिस ने शनिवार की रात डैडीह गांव स्थित एक केबीन के छत से पांच बोतल अंग्रेजी शराब व एक बोतल बीयर बरामद किया है. बताया जाता है कि 375 एमएल के चार बोतल रॉयल स्टैग, 750 एमएल के एक बोतल रॉयल चैलेंज व 500 एमएल की एक किंग फिशर बीयर बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डैडीह गांव स्थित एक केबीन के छत पर अंग्रेजी शराब रखी हुई है. घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर डैडीह गांव स्थित एक केबीन के छत से बैग में रखे पांच बोतल अंग्रेजी शराब एवं एक बोतल बीयर बरामद कर लिया.

रतनी में हंगामा करते नशेड़ी धराया

रतनी. छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में बढ़ौना गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते मीरगंज गांव निवासी सोमर यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराबी का ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.

वहीं हुलासगंज संवाददाता के अनुसार एसपी के निर्देश पर शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व में शराब के धंधे में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें