जहानाबाद नगर.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा क़ो स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को प्रतिनियुक्ति किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखे जा सके. इसके साथ ही डीइओ कार्यालय में भी रिजर्व के रूप में बड़ी संख्या में शिक्षकों को रखा गया है जिसे आवश्यकतानुसार वीक्षक के रूप में संबंधित केदो पर भेजा जायेगा. जिले में मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दो पालियों में आयोजित होने वाला परीक्षा के प्रथम पाली में 8968 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि द्वितीय पाली में 8912 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है. छात्राओं के लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि छात्रों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मैट्रिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त आयोजित कराने को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी जोरों पर है. मैट्रिक परीक्षा में भी इंटर परीक्षा की तरह ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व निर्धारित किया गया है. जबकि परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व केंद्र के मुख्य द्वार को बंद कर दिया जायेगा. ऐसे में देर से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित भी हो सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मौजा पहन कर आना वर्जित है. परीक्षार्थी जूता-मौजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. मैट्रिक परीक्षा का प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से आरंभ होगी. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे आरंभ होगी. ऐसे में नौ बजे तथा 01:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर उन्हें दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जायेगा. साथ ही उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केंद्राधीक्षक के विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है