15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी अभियान में तस्कर समेत 19 लोग धराये

जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है.

जहानाबाद. जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से शुक्रवार की रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में डेढ़ दर्जन दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है. वहीं शराब के भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार की की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़, काको मोड़, जाफरगंज, राजा बाजार, मोकर, किनारी, टेहटा, घोसी, नौसहरा, उबेर, साहोबिगहा, काजीदौलतपुर, घोसी मुसहरी, काको जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 19 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में 4 बेचने वाले हैं. वहीं 15 लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि शराब के अड्डे से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है. क विभिन्न जगहों पर तलाशी के क्रम में पुलिस ने 14 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं 81 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. शराब के खिलाफ ड्रोन एवं खोजी कुत्ता के सहयोग से करीब डेढ दर्जन जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें