घोसी
. परावन पंचायत के परावन गांव में डायरिया रोग से करीब 24 से अधिक बकरियों की मौत हो गयी. इस सिलसिले में परावन गांव निवासी व सामाजसेवी कमलेश कुमार ने बताया कि डायरिया रोग से परावन गांव के लालबाबू मांझी की 15 बकरी व हुलड़ यादव के 10 बकरी की मौत हो गयी. जबकि लालबाबू मांझी के 10 बकरी एवं सत्येन्द्र मांझी पांच बकरी जीवन मौत से जूझ रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी घोसी को दी गयी है. सूचना पाकर उबेर पशुपालन विभाग में कार्यरत भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार द्वारा परावन गांव जाकर डायरिया रोग से पीड़ित बकरी को इलाज किया गया. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने बताया कि लालबाबू मांझी के 15 बकरी व सत्येन्द्र मांझी के पांच डायरिया रोग से पीड़ित बकरी को इलाज कर दवा दिया गया है. डायरिया रोग से मौत हुए बकरी को लेकर बकरीपालकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है