24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू व गिट्टी ढोने वाले 34 वाहनों को किया गया जब्त

जिले में शुक्रवार की रात चलाये गये एक विशेष अभियान में नदी और पहाड़ से अवैध खनन कर बालू और गिट्टी की तस्करी करने वाले गिरोह पर प्रहार किया गया है. एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार और खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान गिट्टी और बालू के 34 ट्रक और डंपरों को जब्त किया गया है.

जहानाबाद.

जिले में शुक्रवार की रात चलाये गये एक विशेष अभियान में नदी और पहाड़ से अवैध खनन कर बालू और गिट्टी की तस्करी करने वाले गिरोह पर प्रहार किया गया है. एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार और खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान गिट्टी और बालू के 34 ट्रक और डंपरों को जब्त किया गया है. इनमें से चार गिट्टी लदे वाहन कड़ौना और 30 वाहन अलगना मोड़ के पास से जब्त किये गये हैं.

कड़ौना के पास चारों वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि अलगना मोड़ के निकट से पांच वाहन चालक पकड़े गये हैं. यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाये गये अलगाना मोड़ और कड़ौना एसएसटी पर की गयी है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू और गिट्टी माफिया के बीच हड़कंप मचा है. इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर कड़ौना और जहानाबाद टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है. इसके साथ ही सभी पकड़े गए वाहन चालकों को जेल भेजा जा रहा है. किसी वाहन चालक के पास से बालू या गिट्टी का कोई वैध चालन नहीं मिला है. सभी नदी और पहाड़ से प्राकृतिक संसाधनों की चोरी कर उसे वहां पर लाद कर बेचने जा रहे थे. खनन विभाग के द्वारा उनके वाहन मालिक और ड्राइवर के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इसके साथ ही इनके ऊपर 70 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. कड़ौना में पकड़े गए वहां के चार वाहनों पर 10 लख रुपए का जुर्माना, जबकि जहानाबाद टाउन थाना क्षेत्र में पकड़े गए 30 वाहनों से 60 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले में लंबे समय से नदी से चोरी छुपे और दिनदहाड़े बगैर किसी चालान के बालू की उड़ाही कर उसे बेचा जाता रहा है. जबकि गया जिले के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्र को तोड़कर अवैध रूप से पत्थर का खनन कर दर्जनों अवैध क्रशर मशीन चलाये जा रहे हैं जहां से अवैध रूप से इन चोरी के स्टोन चिप्स की ढुलाई कर उसे पटना और गंगा पार ले जाकर भेजा जाता है. स्कॉर्पियो बड़े-बड़े सफेदपोश और माफिया लगे हुए हैं जिससे करोड़ की कमाई होती है. यह धंधा वर्षों से बेरोक-टोक चल रहा है. अब चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सहित विभिन्न स्तरों पर बढ़ी प्रशासनिक और पुलिस बल की सक्रियता के कारण इतने बड़े पैमाने पर इन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. गुप्त सूत्र बता रहे हैं कि चुनाव के लिए बनाये गये एसएसटी से होते हुए भी यह अवैध बालू और गिट्टी की गाड़ियां पार कर रही थीं जिसे लेकर कुछ लोगों के द्वारा चुनाव आयोग को सूचना भेजी गई थी कि जब अवैध बालू और गिट्टी पार हो सकता है तो इससे कुछ भी पार कराया सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें