19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्था में फूड प्वाइजनिंग से 63 बच्चे बीमार, चार की हालत गंभीर

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था-शकुराबाद मुख्य मार्ग पर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे बच्चों के भोजन में मंगलवार को छिपकली गिर जाने का मामला प्रकाश में आया है.

कुर्था

. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था-शकुराबाद मुख्य मार्ग पर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे बच्चों के भोजन में मंगलवार को छिपकली गिर जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार फूड प्वाइजनिंग की वजह से 63 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों ने सभी बच्चों को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. साथ ही चार बच्चे को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार नेशनल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में लगभग 63 बच्चे रहते थे. आम दिनों की तरह मंगलवार को भी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को भोजन कराया गया. भोजन करने के बाद बच्चे को कै-दस्त व पेट दर्द की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में सभी बच्चों को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी बच्चों को ओआरएस का घोल दिया गया. बच्चों ने बताया कि हमलोगों के लिए जो खाना बनाया गया था, उसकी सब्जी में छिपकली गिरी हुई थी, बावजूद उस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और वही भोजन हमलोगों को करा दिया गया जिसकी वजह से हमलोगों के शरीर में इस तरह की शिकायतें होने लगीं. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे हॉस्टल में रहते थे, जहां भोजन में छिपकली गिर जाने की बात बतायी जा रही है. बच्चों में फूड प्वाइजनिंग का मामला हो गया है. हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. चार बच्चे की हालत गंभीर है जिसे सलाइन किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि नेशनल पब्लिक स्कूल नामक निजी विद्यालय के लगभग 63 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गये हैं. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें