जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में दरवाजे पर कूड़ा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एक पक्ष के गुड़िया देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि एक नवंबर की सुबह कमलेश कुमार की पत्नी ममता देवी मेरे दरवाजे पर गंदगी लगा रही थी तो मैं बोली कि मेरे पास गंदगी क्यों लग रही हो. इसी बात को लेकर ममता देवी से तू-तू मैं-मैं हो रही थी. इसी बीच मुहल्ले के हीअमलेश कुमार आया और गाली-गलौज करने लगा. साथ ही मारपीट करने के लिए दौड़ा. इसके बाद मैं डर से घर में भाग गयी, बावजूद कमलेश कुमार मेरे घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा और लात- मुक्के से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
वहीं दूसरे पक्ष के अमरेश शर्मा ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 1 नवंबर की सुबह मैं गली में जमा पानी में एवं मेरी पत्नी ममता शर्मा निकल रहे थे कि मेरे पड़ोसी मनोज कुमार एवं उसका पुत्र अंशु कुमार समेत परिवार के कई सदस्य लाठी-डंडे एवं रॉड लेकर आये और मेरी पत्नी, पुत्र सौरव शर्मा तथा मेरे साथ मारपीट करने लगे. गाली-गलौज करते हुए अंशु कुमारी मेरी पत्नी के कान से सोने की बाली छीन लिया एवं मनोज कुमार अपने हाथ में लिए रॉड से जान मारने की नीयत से सिर पर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे तो किसी तरह बीच-बचाव किया तथा मुझे एवं मेरे परिवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है