जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर गुड्स शेड में सेंटिंग के दौरान मालगाड़ी का एक बोगी पटरी से उतर गया. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीकों से हो रहा है. बताया जाता है कि मालगाड़ी सीमेंट लेकर जहानाबाद आया था. मालगाड़ी का बोगी गुड शेड में लगा था जिसके बाद ट्रेन से सीमेंट को अनलोड किया गया. अनलोड करने के बाद मालगाड़ी को जैसे ही गुड शेड से निकाला जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया. मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतर जाने की खबर मिलते ही रेलवे के कर्मी परेशान हो गये तथा आनन-फानन में मौके पर पहुंच गये. मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ और न ही इसका प्रभाव पीजी रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर हुआ. रेलवे के कर्मी मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास में जुटे हुए हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि अनलोड के बाद मालगाड़ी को गुड शेड से निकाला जा रहा था. इसी दौरान एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है