जहानाबाद.
कल्पा थाना क्षेत्र के गुआपाकड़ गांव के निकट बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की गुरुवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली वे लोग मुआवजे की मांग को लेकर गांव के निकट ही सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण गुआपाकड़ गांव के समीप सड़क से वाहनों का आवागमन ठप हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुहापाकड़ गांव निवासी महेश विश्वकर्मा बुधवार को गांव के ही निकट एक वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए थे. इसके बाद महेश को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को महेश विश्वकर्मा की मौत हो गयी. मौत की खबर जैसे ही जहानाबाद में महेश के परिजनों को मिली तो वे लोग आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद कड़ौना और कल्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम खत्म करने के लिए लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. हालांकि लोग बगैर मुआवजे के जाम खत्म करने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद जहानाबाद के सदर बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत उन्हें 20000 रुपए राशि देने का आश्वासन दिया. हालांकि संवाद प्रेषण तक उन लोगों ने सड़क जाम नहीं किया था और लगभग डेढ़ घंटे से उसे मार्ग पर आवागमन ठप थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है