25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी के सारे प्रयास फेल, खर्च अनुरूप नहीं हो पा रही वसूली

ाउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिश कर रही है, इसके बावजूद भी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पा रहा है.

जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिश कर रही है, इसके बावजूद भी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पा रहा है. निर्धारित लक्ष्य प्रत्येक महीने दो से तीन करोड़ पीछे ही रह जा रहा है. विभाग द्वारा जिले में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को प्रत्येक महीने 11 से 12 करोड़ राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य दिया जाता है लेकिन विभाग आठ से नौ करोड़ रुपये ही प्राप्त कर पा रही है. इस तरह से दो से तीन करोड़ रुपये प्रत्येक महीने लक्ष्य से पीछे ही रह जा रहा है. जबकि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कई तरह का अभियान जिले में चलाया जा रहा है. विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा जुर्माना वसूल की जा रही है.

चलाया जा रहा है कनेक्शन काटो अभियान :

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली बिल वसूली करने के लिए कनेक्शन काटो अभियान भी चलाया जा रहा है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है जिनके यहां 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है तथा लगातार 3 महीने से बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं, उन लोगों के घर का कनेक्शन काटा जा रहा है. यही नहीं, कई ऐसे गांव हैं, जहां से राजस्व संग्रह 10 प्रतिशत से कम आ रहा है, उन गांवों का भी सामूहिक रूप से कनेक्शन काट दिया जा रहा है लेकिन कनेक्शन काटने के अभियान चलाये जाने के बावजूद भी जिले में निर्धारित राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है.

बिजली चोरी के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान :

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली बिल से बचने के लिए मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने वाले या टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जो भी उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े जा रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है बल्कि भारी-भरकम जुर्माना लगाकर वसूली भी की जा रही है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रत्येक महीने 100 से लेकर 125 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें