23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर छांव के लिए टेंट की व्यवस्था करें बीडीओ

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने सभी बीडीओ के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में फाॅर्म 12डी के वितरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये एवं सक्षम एप का भी प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया.

अरवल के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने सभी बीडीओ के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में फाॅर्म 12डी के वितरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये एवं सक्षम एप का भी प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया. सभी मतदान केंद्रों पर पुनः एएमएफ की सुविधाओं की जांच करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया. डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि वैसे मतदान केंद्र जहां छांव की व्यवस्था नहीं है वहां पर बीडीओ टेंट लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन लोगों को लाइन में खड़े रहने के लिए उचित व्यवस्था की जाये. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में दीवार लेखन, फ्लैक्स का संस्थापन तथा सेल्फी प्वाइंट अधिस्ष्ठापन कराएं एवं एक जून को मतदान का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं. बीडीओ को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों के माध्यम से संकल्प पत्र हर घर तक पहुंचाएं एवं लोगों को सातवें चरण में एक जून के दिन मतदान करने का संकल्प दिलवाएं. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि 50 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जानी है. ससमय वेबकास्टिंग के लिए समुचित व्यवस्था कर ली जाये. बैठक में डीडीसी, डीपीओ आइसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, विशेष कार्य पदाधिकारी पदाधिकारी एवं बीडीओ मौजूद थे. डीएम ने कहा कि प्रखंडवार माइक्रो प्लान बनाकर स्वीप गतिविधि की जाये. स्कूटी रैली एवं बाइक रैली निकालने के लिए निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा बताया गया कि वैसे परिवार जिनके सदस्य इस लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करते हैं, उनको पुरस्कृत भी किया जायेगा. जिला पदाधिकारी द्वारा जन जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता रथ, माइकिंग एवं ऑडियो-वीडियो विजुअल्स भी चलाने के लिए निर्देशित किया गया. डीएम ने हर घर दस्तक, रात्रि चौपाल कराने के लिए भी निर्देशित किया गया. साथ ही कहा कि जिले के दृष्टिगोचर स्थलों पर बैनर, फ्लैक्स इत्यादि अधिष्ठापित कराकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें