जहानाबाद. शहर के काको रोड स्थित बिजली ऑफिस के निकट बस ने खड़े एक ऑटो और बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण उस पर सवार छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद इनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराहन करीब तीन बजे बिजली ऑफिस के निकट जहानाबाद से सैदाबाद, एनवां और टीमलपुर जाने के लिए लोग ऑटो में बैठे थे. इसी बीच एक बस ने खड़ी ऑटो और एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके कारण ऑटो और बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए. धक्का मारने के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर, शोरगुल सुन कर वाहन पास ही लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उठाया. इस बीच उन लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को भी बुला लिया. इसके बाद छात्रों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ऑटो पर सवार घायलों में सैदाबाद की शकुंतला देवी, परसाईन की लल्लू देवी, चिकसौरा की कांति देवी और टिमलपुर की निभा कुमारी शामिल हैं. बाइक सवार घायलों में विनोद कुमार और वरुण कुमार शामिल हैं. शकुंतला देवी को सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है