जहानाबाद
नगर
. पटना-गया रेलखंड पर बने अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. गुरुवार को पीजी रेलखंड के सलेमपुर के समीप बने अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन से एक कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ट्रेन से टक्कर के बाद कार रेलवे लाइन किनारे बने पोखर में गिर गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार पर सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में काको थाना क्षेत्र के सुखदेवबिगहा निवासी राजेश कुमार, उनके पिता सीपी मंडल, पत्नी रागिनी देवी तथा पुत्री आरोही शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश अपने परिवार के साथ कार पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर ब्रह्मभोज में शामिल होने सलेमपुर जा रहा था तभी सलेमपुर गांव के समीप बने अवैध रेलवे क्राॅसिंग से पार करने के क्रम में पटना से गया की ओर जा रही पाटलीपुत्रा-गया मेमु स्पेशल ट्रेन से कार की टक्कर हो गयी. ट्रेन से टकराने के बाद कार रेलवे लाइन के किनारे बने पोखर में गिर गया. जबकि ट्रेन अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ती गयी. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल में घायल राजेश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रहा था. उसे रास्ता की जानकारी नहीं थी. इसलिए वह उसी रास्ते से जा रहा था. जैसे ही उसकी कार रेलवे क्रॉसिंग से पार करने लगा, गाड़ी का शीशा बंद होने के कारण उसे ट्रेन आती दिखाई नहीं दिया जिसके कारण ट्रेन से उसकी कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में उसके परिवार के सभी सदस्य घायल हो गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गये तथा मामले की जांच में जुट गये. आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि इस मामले में कार चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अवैध रेलवे क्राॅसिंग से गाड़ी का परिचालन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है.अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर पूर्व में भी हुई हैं कई घटनाएं :
पटना-गया रेलखंड पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध रेलवे क्राॅसिंग बना है. इन अवैध रेलवे क्राॅसिंग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पीजी रेलखंड पर बने अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर पूर्व में भी कई घटनाएं हुई हैं. कुछ माह पूर्व ही कड़ौना में बने अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन से ईंट लदा ट्रक की टक्कर हुई थी. इससे पूर्व एक कार की टक्कर भी ट्रेन से हुई थी. वहीं अन्य स्थानों पर बने अवैध रेलवे क्राॅसिंग पर भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. घटनाओं के बाद रेलवे द्वारा कुछ अवैध रेलवे क्राॅसिंग को तो बंद कराया जाता है, लेकिन समय बीतने के साथ ही फिर से अवैध रेलवे क्राॅसिंग से आवागमन आरंभ हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है