काको.
नगर पंचयात के वार्ड नं 11 में करीब 15 दिनों के बाद पुनः शुरू हुई तालाब खुदाई को स्थानीय लोगों के द्वारा रोके जाने पर दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा लघु सिंचाई विभाग के तालाब की खुदाई के कार्य को बलपूर्वक रोकने की सूचना मिली है. मामले में ठेकेदार से जानकारी मांगी गयी है. जानकारी मिलते ही ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना के संबंध में बताते चलें कि लघु सिंचाई विभाग के द्वारा उक्त स्थल पर करीब 15 दिन पूर्व तालाब की खुदाई शुरू की गयी थी जहां खुदाई के क्रम में तालाब से राधे-कृष्ण की मूर्ति बरामद हुई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मूर्ति की पूजा-अर्चना प्रारंभ कर वहां मंदिर निर्माण की बात कही जा रही थी, जहां पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेकर जांच के लिए पुरातत्व विभाग को भेज दिया था. पुलिस के द्वारा मूर्ति को जबरन कब्जे में लिये जाने से स्थानीय लोग भड़क चुके थे तथा सड़क जाम कर पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की गयी थी, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. इसी बीच सोमवार को उक्त तालाब की पुनः खुदाई शुरू की गयी जिससे स्थानीय लोग भड़क गये तथा खुदाई का विरोध करने लगे. लोगों का कहना था कि जब तक उनकी मूर्ति की जांच होकर उन्हें वापस नही दे दी जाती है, तब तक वे तालाब की खुदाई नहीं होने देंगे. इसी बात को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.