जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित शहर के बीचोंबीच चर्चित होटल श्रीराम के संचालक को शनिवार की रात अपराधियों द्वारा धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर सवार अपराधी शनिवार की आधी रात करीब 12 बजे के बाद होटल के पास पहुंचे और नोटिस साटने के प्रयास में थे क्योंकि एक नोटिस में गोंद भी लगा हुआ पाया गया है लेकिन होटल के कर्मी गेट के समीप लाइन नहीं रहने की वजह से जागे हुए थे. उसी दौरान दो होटल के स्टाफ ने देखा कि गेट के समीप कुछ चहलकदमी हो रही है. होटल के स्टाफ जब उठ कर देखा तो अपराधी नोटिस फेंक कर बाइक की ओर चले गये और फिर हेलमेट पहने बाइक सवार दोनों अरवल मोड़ की ओर निकल पड़े. कर्मी ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात अपराधी स्टेशन की ओर से आया और रेकी करते हुए करीब 10 की संख्या में नोटिस को फेंक कर चला गया लेकिन रात में अंधेरा रहने के कारण कर्मियों को कुछ पता नहीं चला. रविवार की सुबह जब जागा तो देखा कि होटल परिसर में कुछ कागजात फेंका पड़ा है. जब उसे उठाकर खोला तो देखा कि धमकी भरा एक नोटिस है जाे एक साथ करीब दस प्रति में है. नोटिस में लिखा गया है कि अभिराम शर्मा के सुपुत्र आपसे हमारी अनुरोध है कि आप अपने श्री राम होटल को बंद कर अपने पूरे परिवार के साथ कहीं दूर चले जायें नहीं तो जिस प्रकार आपके पिता और भाई की हत्या हुई है, उसी प्रकार आपको भी इस संसार को छोड़ना पड़ेगा. अत: ये हमारी आखिरी और अंतिम चेतावनी है. अगर आप हमारी बात नहीं माने तो आप अपने परिवार का मौत का जिम्मेदार होंगे. क्योंकि आप अपने परिवार में फिर कोई पुरुष आपको देखने को नहीं मिलेगा, ये हमारा वादा है. इसलिए हमारी बात मान लो क्योंकि आपका दिन बुरा हो चुका है. दहशत में होटल संचालक : होटल में सुबह-सबेरे स्टाफ द्वारा नोटिस फेंके जाने की जानकारी मिलने के बाद संचालक होटल पहुंचे और नोटिस को पढ़ा जिसके बाद पूरे मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया. संचालक ने नोटिस की जानकारी एसपी को भी दी. सूचना के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और होटल संचालक से पूछताछ किया. साथ ही नोटिस को भी अपने कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल की. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने होटल के संचालक से घंटों बंद कमरे में कई बिंदुओं पर गहन छानबीन किया. हालांकि पुलिस अभी इस संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इधर, धमकी मिलने के बाद होटल संचालक एवं शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग : बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता व चर्चित व्यवसायी अभिराम शर्मा की हत्या के बाद परिवार की मांग पर होटल संचालक को प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल मुहैया कराया था लेकिन करीब एक वर्ष पूर्व प्रतिनियुक्त पुलिस बल को प्रशासन ने वापस बुला लिया था. इधर, व्यवसायी का सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन रविवार की सुबह जब उन्हें धमकी भरा नोटिस मिला तो वह दबाव में आ गये हैं और प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. इधर, होटल संचालक को धमकी मिलने की बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और लोग दबे जुबान से कई तरह की चर्चा करते दिखे. पूर्व में भी अपराधियों ने किया है पीछा : होटल संचालक ने बताया कि पिता की हत्या के एक साल बाद अपराधियों ने उनका पीछा किया था जिसकी शिकायत कड़ौना पुलिस से की थी. उन्होंने बताया कि अपराधी उस समय उनका पीछा किया था जब वह जहानाबाद से पटना की ओर जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है