जहानाबाद नगर. बीते दिन हुए सक्षमता परीक्षा में शिक्षकों द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच में बड़ी संख्या में शिक्षक गलत प्रमाण पत्रों पर बहाल पाये गये थे. वैसे शिक्षकों को प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा 9 अप्रैल की तिथि निर्धारित किया था. हालांकि उक्त तिथि को काफी कम संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन में उपस्थित हुए थे. ऐसे में विभाग द्वारा अब वैसे शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए तिथि निर्धारित किया गया है ताकि वे अपने प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन करा सकें. इसके लिए विकास भवन नया सचिवालय स्थित डॉ मदन मोहन झा स्मृति सभागार में शिक्षकों को निर्धारित तिथि को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थिति होने को कहा गया है. निर्धारित समय से अपने प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षक अभ्यर्थी को विभाग फर्जी घोषित करने का निर्णय ले सकता है. इस संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा सभी डीइओ को पत्र लिख कर ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित कराने के लिए सूचना का तामिला कराने को कहा है. विदित हो कि जिले के भी चार दर्जन से अधिक ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी थे जिनका प्रमाणपत्र फर्जी मिला था. इनमें कुछ शिक्षकों की सेवा भी समाप्त की गयी है. अन्य शिक्षक अभ्यर्थी को विभाग द्वारा प्रमाण पत्रों की भौतिक सत्यापन का अंतिम मौका दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है