20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल कटनी प्रयोग का उपनिदेशक ने किया निरीक्षण

डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर उप निदेशक, अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय रश्मि द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2024-25 के अगहनी धान फसल

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर उप निदेशक, अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय रश्मि द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2024-25 के अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण प्रखंड अंतर्गत नौरू पंचायत के डोहिया गांव के किसान धनंजय कुमार के खेत में तथा मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत कोहरा पंचायत के देवकुली के किसान गोपाल प्रसाद के खेत में किया गया. सांख्यिकी के एसएसएस सैंपलिंग पद्धति से 10X5 मीटर के क्षेत्रफल में क्रमशः जीसीइएस एवं सीसीई एप के अंतर्गत किये गये फसल कटनी प्रयोग में कुल हरा दाना वजन क्रमशः 30 किलो 630 ग्राम तथा 31 किलो 410 ग्राम प्राप्त हुआ.

उक्त उपज दर के आधार पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा खाद्य योजना से संबंधित नीति तैयार की जाती है. साथ ही उपज दर बढ़ाने के लिए नये-नये वैज्ञानिक एवं तकनीकी विधि का सृजन किया जाता है. उक्त फसल कटनी प्रयोग प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया, जिसमें जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार, सतीश कुमार, शशिधर कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, किसान सलाहकार के साथ जिला तथा प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे.

मखदुमपुर में जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल

मखदुमपुर. बुधवार की शाम मखदुमपुरडीह मुहल्ले में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल व्यक्ति मखदुमपुरडीह मुहल्ला निवासी राजेश कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम राजेश बाइक से कहीं जा रहा था, तभी उसके मुहल्ले के ही भाई एवं भतीजे ने पीछे से बाइक पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है. इस मामले में प्राथमिकी को लेकर मखदुमपुर थाने में आवेदन दिया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें