अरवल.
पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री हरि सहनी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गयी. प्रभारी मंत्री के आगमन के बाद डीएम कुमार गौरव द्वारा पौधा देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी. सर्वप्रथम बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा मंच का संचालन करते हुए अरवल जिले का परिचय दिया गया. तत्पश्चात कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, अरवल द्वारा “मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना ” के तहत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए चयनित पुल एवं पुलियों आदि के निर्माण से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया गया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अरवल द्वारा ” मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का परिचय दिया गया तथा इसके अंतर्गत चयनित योजनाओं यथा नाला निर्माण, सड़क निर्माण, पार्क निर्माण इत्यादि से अवगत कराया गया. समीक्षा के क्रम में विधायक महानन्द सिंह तथा विधायक कुर्था बागी कुमार वर्मा द्वारा दोनों योजनाओं से संबंधित सुझाव दिए गए साथ ही चयनित योजनाओं के प्राथमिकता क्रम के बारे में चर्चा किया गया. इसी क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसी भी कार्य को करने के लिए संसाधन से ज्यादा संकल्प की जरूरत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य करें और अरवल को प्रगति व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करें. उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज का विकास, रोजगार के अवसर में वृद्धि, आधारभूत संरचना के विकास आदि में अहम योगदान साबित होगा. उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि चयनित योजनाओं को आवश्यक, अति आवश्यक अथवा अनिवार्य आवश्यकता के आधार पर प्राथमिकता दी जाए. दोनों योजनाओं के माध्यम से विकसित अरवल की संकल्पना पूरी की जा सकती है, जो कि राज्य एवं राष्ट्र के विकास में सहयोग प्रदान करेगा. इसके लिए जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर ससमय कार्यों का निष्पादन सुनिश्चि कराना होगा. इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आशाओं एवं अकांक्षाओं के अनुरूप लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी, पुलिस अधीक्षक, जिलास्तरीय पदाधिकरी के साथ अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है