अरवल. सदर अस्पताल के डायलिसिस वार्ड का टीन का छज्जा पछुआ हवा में उड़ने लगा जिससे ईंट डायलिसिस करवाने आये मरीज के बेड पर गिर गया जिसकी सूचना मरीज के परिजन ने सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय को दी जिसके बाद सिविल सर्जन ने वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में अव्यवस्था देखी. डायलिसिस करवाने आये एक महिला मरीज फर्श पर लेटी हुई थी. जिस पर सिविल सर्जन भड़क गये. उन्होंने प्रभारी को बुलाकर फटकार लगाया और कहा कि अगर बेड पर्याप्त नहीं है तो वार्ड में और बेड लगवा लीजिये लेकिन मरीज को जमीन पर नहीं सुलाइये. उन्होंने छज्जा के बारे में कहा कि इसे 24 घंटे के अंदर ठीक करवाइये. साथ ही बनाने वाले कंपनी को 20 प्रतिशत राशि काटने का आदेश दिया. मालूम हो कि सदर अस्पताल में पीपी मोड़ पर डायलिसिस की सुविधा है जहां पर किडनी से संबंधित रोगी का डायलिसिस किया जाता है. हर दिन चार से पांच मरीज को डायलिसिस किया जाता है. वहीं बीपीएल सूची वाले मरीज को यह सुविधा नि:शुल्क है. सिविल सर्जन के साथ निरीक्षण में गैर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो रिजवान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल के डायलिसिस वार्ड का उड़ा छज्जा
अरवल़ सदर अस्पताल के डायलिसिस वार्ड का टीन का छज्जा पछुआ हवा में उड़ने लगा जिससे ईंट डायलिसिस करवाने आये मरीज के बेड पर गिर गया जिसकी सूचना मरीज के परिजन ने सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय को दी जिसके बाद सिविल सर्जन ने वार्ड का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement