12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीपीओ

शहर के टाउन हॉल में बुधवार को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के दिशा-निर्देश में आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति एवं समन्वय समिति के लोग शामिल हुए.

जहानाबाद

. शहर के टाउन हॉल में बुधवार को दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के दिशा-निर्देश में आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति एवं समन्वय समिति के लोग शामिल हुए. इस मौके पर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. अगर कोई भी पूजा समिति डीजे बजाते पकड़े गए तो पूजा समिति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

बैठक के दौरान पूजा समिति के लोगों को सरकारी नियम कानून का अनुपालन कर शांति के साथ पूजा संपन्न करने का निर्देश दिया. इस दौरान पूजा समिति द्वारा पूर्व में दिए गए सुझाव के कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही कहा गया कि अगर कोई भी पूजा समिति के लोग बेहतर सुझाव देना चाहते हैं तो दे. उनके सुझाव पर गौर किया जाएगा. प्रशासन के अपील के बाद कई पूजा समिति के लोगों ने मेला के दौरान कई जगहों पर होने वाले कठिनाइयां एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकस रहने के कई बिंदुओं से अवगत कराया जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. बैठक में प्रतिमा के स्थापना से लेकर विसर्जन जुलूस तक विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई . एसडीपीओ ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर गौरक्षणी तालाब में रैम्प की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के आसपास साफ- सफाई लाइटिंग बेहतर व्यवस्था की जाएगी वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैमरा भी लगाया जायेगा. बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति को प्रतिमा स्थापित करने के पहले थाने से लाइसेंस ले लेने की बात बताया गया. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुल 29 जगहों पर पूजा पंडाल एवं प्रतिमा स्थापित किया जाना है. शांति समिति की बैठक में ठाकुरबाड़ी के पूजा समिति को मेला के दौरान लाइसेंस लेकर ही झूला लगाने एवं भीड़-भाड़ लगने के बिंदुओं से अवगत कराया गया. बैठक में ठाकुरबाड़ी से गौरक्षणि को जोड़ने वाले पैदल पुल के जर्जर स्थिति को देखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही पूजा समिति के लोगों को बताया गया कि पुल का निरीक्षण किया गया है जिसे जांच-पड़ताल के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है. मेला के दौरान गौरक्षणी से ठाकुरबाड़ी को जोड़ने वाले पुल से सुरक्षा के दृष्टिकोण के दौरान भीड़-भाड़ को देखते हुए आवागमन पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.

हालांकि अभी इस बिंदु पर तकनीकी अधिकारियों की हरी झंडी मिलना बाकी है. एसडीपीओ ने बताया कि पूजा समिति से मिले सुझाव के आधार पर कई जगहों पर साफ- सफाई लाइटिंग एवं बैरिकेटिंग के लिए जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पंडाल को बिजली विभाग, फायर ब्रिगेड समेत विभिन्न अधिकारियों का निरीक्षण होगा. इस मौके पर पूजा समिति एवं समन्वय समिति के सोहन प्रसाद, अनिल ठाकुर, विजय सत्कार, विशाल कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें