12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव भक्तों को मिलने वाली सुविधाओं का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

वाणावर श्रावणी मेला में बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा सिद्धेश्वरनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो,

जहानाबाद नगर.

वाणावर श्रावणी मेला में बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा सिद्धेश्वरनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किये गये हैं. रविवार को डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने शिव भक्तों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. श्रावणी मेला में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं लेकिन सोमवार का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन भक्तों की तादाद कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में सावन की तीसरी सोमवारी को देखते हुए रविवार को अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा का विशेष ख्याल रखते हुए शिव भक्तों की सेवा में तत्पर रहने को कहा गया. श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखने तथा पूरे मेला क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित कराने को कहा गया.

सोमवार को बाबा सिद्धेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त रविवार की रात्रि में ही वाणावर मेला क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के रहने का इंतजाम के साथ ही अन्य किसी तरह की परेशानी नहीं हो. साथ ही रात्रि में ही वाणावर पहाड़ी की चढ़ाई करने में उन्हें असुविधा न हो. इसका विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. रविवार को भी हजारों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे हुए थे. शिव भक्तों के जयकारे से वाणावर की वादियां गूंजता रहा. ओम नम: शिवाय तथा बम-बम भोले के जयघोष से वादियां गुलजार रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें