22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jahanabad News : दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

Jahanabad News : एनवां गांव के समीप हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल अरविन्द कुमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ संजीव कुमार ने काको थाने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

काको. एनवां गांव के समीप हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल अरविन्द कुमार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ संजीव कुमार ने काको थाने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को अपराधियों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मुबारकपुर निवासी रामबली यादव और काशी राम को झाड़-फूंक के बहाने बुलाकर एनवां गांव के समीप हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि तकनीकी जांच में हत्या का कारण अंधविश्वास और झाड़ -फूंक का निकलकर सामने आया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार परसबिगहा थाना अंतर्गत नीलामपर निवासी अरविन्द ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सातनपुर निवासी उदय यादव की पत्नी बेचनी देवी द्वारा दोनों भगत की हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा हुआ था जिसमें 75 हजार रुपये अग्रिम राशि दी गयी थी. मामले में पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि सातनपुर निवासी उदय यादव गांव में ही एक जमीन ले रहा था. उसी जमीन को मृतक रामबली यादव भी लेना चाह रहे थे. इसी बात के लिए दोनों के बीच कहा-सुनी एवं देख लेने की बात कही गयी. इसी बीच चेन्नई के एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान दुर्घटना में उदय की मौत हो गयी थी. वहीं उसकी मृत्यु के कुछ दिन बाद ही मृतक उदय यादव के एक पुत्र की भी सांप काटने से मौत हो गयी. इस घटना से उदय यादव की पत्नी को विश्वास हो गया कि रामबली भगत द्वारा ही मेरे पति और पुत्र को जादू-टोना के माध्यम से मौत के घाट उतार दिया है. महिला घबड़ा कर एक भगत से मिली, वह भगत ने उसे बताया कि रामबली भगत ने ही दोनों की हत्या की है तथा दो और हत्या करनेवाले हैं. इसी बात से घबड़ा कर महिला ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दो लाख रुपये में सौदा कर डाली. वहीं हत्या में शामिल अरविंद के सहयोगी सिंटू कुमार, महेंद्र यादव एवं सुशील यादव सभी फिरोजी गांव निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरविन्द ने बताया यह भी बताया है कि पूजा कराने के बहाने रामबली भगत को मसौढ़ी से बुलाया था और एनवां गांव के नजदीक पहले से फिरोजी निवासी तीनों अभियुक्तों को बुलाये थे, जहां हमलोग चारों मिलकर दोनों की हत्या कर शव को फेंक दिया था. वहीं मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कई अहम जानकारियां उपलब्ध करायी हैं, जिसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें