13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वभना-शकुराबाद पथ से हटाये गये दर्जनों अवैध ब्रेकर

जहानाबादजिले के वभना- शकुराबाद पथ पर मंगलवार को बने अवैध दर्जनों ब्रेकर हटाया गया. पदाधिकारी की देखरेख में पथ पर बेलदारीबिगहा, पिंजौर, शाहपुर, अमैन, लक्ष्मीपुर, फतेहपुर, घोसी, आलमपुर, छोटकी चैनपुरा, बसंतपुर जैसे जगहो पर करीब दो दर्जन अवैध ब्रेकर को हटाया गया.

जहानाबाद.

जिले के वभना- शकुराबाद पथ पर मंगलवार को बने अवैध दर्जनों ब्रेकर हटाया गया. पदाधिकारी की देखरेख में पथ पर बेलदारीबिगहा, पिंजौर, शाहपुर, अमैन, लक्ष्मीपुर, फतेहपुर, घोसी, आलमपुर, छोटकी चैनपुरा, बसंतपुर जैसे जगहो पर करीब दो दर्जन अवैध ब्रेकर को हटाया गया. ब्रेकर हटाने में कोई भी व्यक्ति विधि -व्यवस्था में खलल नहीं डालें, इस उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. परसबिगहा थाने के पदाधिकारी के साथ महिला -पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे, जो जगह-जगह खड़े होकर जेसीबी के माध्यम से बने अवैध ब्रेकर को कटवाया. बताते चलें कि तीन माह पूर्व करोड़ों खर्च कर वभना-शकुराबाद पथ का मरम्मति कार्य कराया गया था. पथ मरम्मति कार्य के दौरान ग्रामीणों ने जबरन अवैध ब्रेकर का जगह-जगह निर्माण कर दिया था, जिसकी वजह से सड़क पर आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं गंतव्य तक पहुंचने में यात्री वाहनों को दुगना समय लग रहा था. कभी- कभी अवैध ब्रेकर की वजह से तेज गति में रहे बाइक सवार यात्री दुर्घटना का शिकार हो जाते थे. यात्रियों को हो रही परेशानी एवं अवैध ब्रेकर को हटाने के लिए प्रभात खबर ने 21 अप्रैल एवं 19 मई समेत कई बार अवैध ब्रेकर को हटाने के लिए प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने महीनों पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से पत्राचार कर आम लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए अवैध ब्रेकर को हटाने के लिए विधि -व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो, इस उद्देश्य से स्थानीय थाने के पुलिस बल की तैनाती की मांग की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव रहने के दौरान पदाधिकारी की व्यस्तता की वजह से ब्रेकर को हटाने विलंब हुआ है, जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मिले निर्देश के आधार पर पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध ब्रेकर को हटाया गया है. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग की कनीय अभियंता शिव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें