24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीली कोठी के पास सड़क पर बह रहा है नाली का पानी, परेशानी

शहर के सब्ज़ी मंडी में पीली कोठी के निकट सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. पिछले तीन दिनों से नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर ही बह रहा है जिसके कारण बगैर बारिश के ही उस पथ पर जलजमाव हो गया है.

जहानाबाद. शहर के सब्ज़ी मंडी में पीली कोठी के निकट सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. पिछले तीन दिनों से नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर ही बह रहा है जिसके कारण बगैर बारिश के ही उस पथ पर जलजमाव हो गया है. सब्जी मंडी आने-जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से उस पथ से होकर सब्जी मंडी आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर नाली के पानी से होकर गुजर रहे हैं. कीचड़ से होकर गुजरने में राहगीरों के पैर और कपड़े दोनों गंदे हो रहे हैं. उस पर इस रास्ते से होकर आने -जाने वाले वाहन के चक्के से सड़क पर जमा गंदे पानी के छिटे भी आने जाने वाले लोगों के कपड़े गंदे कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों में रोष व्याप्त है. मटकोरी कुआं, गांधी मंदिर और सब्जी मंडी के आसपास की बहुत सारी महिलाएं इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन गौरक्षणी देवी मंदिर जाती हैं. मंदिर में पूजा करने वाली महिलाओं को भी इसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. पीली कोठी सड़क से होकर गुजरने वाले नालों की सफाई बहुत दिनों से नहीं करायी गयी है, जिसके कारण इस पथ से होकर गुजरने वाले नाले है, पूरी तरह जाम हो चुके हैं. जब कभी सफाई के नाम पर सफाईकर्मियों के द्वारा नालों के सतह से पॉलीथिन छान कर सफाई का कोरम पूरा कर दिया जाता है. वर्षों से इस पथ पर नली की सफाई का यही हाल है. इस गर्मी में भी नाले की उड़ाही नहीं हुई, जिसके कारण ऊपर से नीचे तक नाले में गंदगी और कचरा जमा है. एक माह पहले भी इस सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा था. उसके पहले पीली कोठी से सब्जी मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर नाली से पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर बह रहा था. उस समय भी नाले से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा था जिसके कारण आसपास के लोगों के अलावा सब्जी मंडी जाने वाले लोगों को भी गंदे पानी से होकर जाना पड़ा था. बाद में नाली की सफाई कर ओवरफ्लो रोका गया था. इसको लेकर उस समय आसपास के लोगों में नाराजगी देखी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें