25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से हाथापाई करने के मामले में चालक गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़ के समीप नो एंट्री जोन में नियम-कानून को ताक पर रख जबरन लोडेड ट्रैक्टर के प्रवेश कराने के बाद पुलिस से हाथापाई करने के मामले में चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़ के समीप नो एंट्री जोन में नियम-कानून को ताक पर रख जबरन लोडेड ट्रैक्टर के प्रवेश कराने के बाद पुलिस से हाथापाई करने के मामले में चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. इस संदर्भ में यातायात थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के लिखित शिकायत पर ट्रैक्टर मालिक समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 15 सितंबर को काको मोड़ पर यातायात में कार्यरत पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे एवं यातायात का संचालन कर रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर का चालक अपने ट्रैक्टर के डाले पर ओवरलोड ईंट लोड कर काको की तरफ से आने वाली सड़क से आया और नो एंट्री जोन में जबरन घुस गया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. इस क्रम में ट्रैक्टर के चालक वहां पर उतरकर सिपाहियों के साथ गाली-गलौज करते हुए उलझ गया. इतने में चालक ने अन्य दो व्यक्ति को बुलाया. पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रैक्टर का चालक नगर थाना क्षेत्र के संगतपर का रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है, जो ट्रैक्टर के मालिक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर के रहने वाले सोनू कुमार को एवं उसके भाई को बुला लिया. जब वाहन मालिक एवं ट्रैक्टर चालक से कागजात की मांग की गई तो कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया. इस क्रम में अभद्र व्यवहार करते हुए सोनू कुमार ने बोला कि हमारी गाड़ी को कोई नहीं रोक सकता और अपने ड्राइवर को बोला कि पुलिस वालों को ट्रैक्टर से कुचलते हुए गाड़ी लेकर निकालो. इस क्रम में ट्रैक्टर मालिक एवं उसका भाई पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करना शुरू कर दिया एवं ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगा. मौजूद पुलिसकर्मी इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा और ट्रैक्टर का मालिक अपने भाई के साथ भाग खड़ा हुआ. भगश्ती दल व यातायात थाने की पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को खदेड़ कर पटना रोड में बन रहे ओवरब्रिज के पास से पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें