हुलासगंज . खुदौरी पंचायत अंतर्गत मोकिमपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय महिला सूरजमानी देवी की ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. शनिवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मंजीत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रविवार को फिर विवाद बढ़ गया और दूसरे पक्ष द्वारा राजबल्लभ सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में भर्ती कराया. इसी दौरान विनोद शर्मा का पुत्र उज्ज्वल शर्मा ट्रैक्टर लेकर गांव से गुजर रहा था. ट्रैक्टर को देखते ही मंजीत शर्मा के डर से उज्ज्वल तेजी से भागने लगा. उसी समय सूरजमणि देवी, जो गली में बैठी थीं, ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर कुछ बच्चे भी खेल रहे थे, जो समय रहते भाग गये, लेकिन वृद्धा बच नहीं सकी और ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव में मतभेद है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा जान-बूझकर किया गया है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि सड़क पर बालू होने के कारण ट्रैक्टर स्लिप कर गया, जिससे यह दुखद हादसा हुआ. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अब तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है