जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में जमीन विवाद में मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में सब्जी मंडी के रहने वाले लक्ष्मण कुमार ने कहा है कि सागर कुमार आकर गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो जान मारने की नीयत से लोहे की रॉड से मार कर लहूलुहान कर दिया. इस क्रम में शंकर प्रसाद की पत्नी एवं बेटे बेल्ट एवं चाकू लेकर आया और मारपीट करना शुरू कर दिया. हो-हल्ला सुनकर जब मेरा बेटा दीपक कुमार बचाने के लिए आया तो उसे भी बेल्ट एवं चाकू से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि शंकर प्रसाद अपने हिस्से का पहले ही जमीन बेच चुके हैं और अब मेरे जमीन एवं दुकान पर दावा कर रहा है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आपसी रंजिश में पहले भी दुश्मनी के कारण मेरे दुकान में आग लगा दिया गया था.
मोबाइल चोरी के आरोप में जीआरपी ने किशोर को दबोचा
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नं एक से पटना-सिंगरौली ट्रेन से उतर रहा एक मोबाइल चोर को जीआरपी ने दबोचा है. मोबाइल चोर के पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल चोर जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कंसारा गांव का रहने वाला है. जीआरपी ने पकड़े गये मोबाइल चोर को रिमांड होम भेज दिया है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात पटना से सिंगरौली जाने वाली ट्रेन जैसे ही जहानाबाद स्टेशन पर रूकी, एक किशोर ट्रेन से उतरता नजर आया. पुलिस को देखते ही किशोर भागने लगा. उसे भागते देख जीआरपी के जवानों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ. जबकि किशोर से मोबाइल का लॉक खोलने को कहा गया तब वह मोबाइल का लॉक भी नहीं खोल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है