जहानाबाद
नगर. थाना क्षेत्र के लालसेबिगहा में खेत में शराब बनाने से मना करने पर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में लालसेबिगहा के रहने वाले शिशुपाल प्रसाद में नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 13 जून को राजेश यादव, पंकज कुमार, कौशल कुमार, सुधांशु कुमार जो बैरागीबाग के रहने वाले हैं उनके साथ भेलावर ओपी क्षेत्र के हड़हड़ गांव निवासी राहुल कुमार सभी लोग मेरे घर पर हथियार से लैस होकर आये और मुझे घर से बुलाकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जब मैं पूछा कि मारपीट क्यों कर रहे हो तो बताया कि तुम अपने खेत में दारू बेचने से मना करता है, इस बात को लेकर एक व्यक्ति से पूर्व में विवाद भी हुआ था. उस समय भी पंकज कुमार ने हमारे ऊपर पिस्तौल तान दिया था. इसी बीच गोलू कुमार ने रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. परिवार के लोगों को सूचना मिलने पर मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग जाते-जाते जान मारने की धमकी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है