24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी अभियान में 16 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में छापेमारी अभियान चला है. मीटर बाइपास कर व बिना वैध बिजली कनेक्शन लिए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.

जहानाबाद सदर.

बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ पूरे जिले में छापेमारी अभियान चला है. मीटर बाइपास कर व बिना वैध बिजली कनेक्शन लिए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के घोसी, डहरपुर, नंदनपुरा आदि जगहों पर मीटर जांच अभियान चलाया गया, जहां बिजली चोरी करते हुए 16 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगो में मालीचंद सिंह पर 385181, अशोक कुमार पर 119019, सुजय शर्मा पर 19140, जितेंद्र सिंह पर 19140, रंजीत शर्मा पर 19140, अरविंद शर्मा पर 19140, अजय कुमार पर 25760, सुभ्रांत सिंह पर 315652, सम्पति देवी पर 52143, सुरेंद्र प्रसाद पर 58325, इंद्र कुमार यदुवंशी पर 50859, कुंवर देवी पर 6933, सुदामा प्रसाद पर 36529, शिवदेव शर्मा पर 126541, साजिया परवीन पर 1349 एवं मोशिम शाह पर 17224 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है. छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता (एसटीफ) रंजीत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार, ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें