वंशी
. करपी प्रखंड अंतर्गत पुरैनिया शेखा पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोहर पासवान के विरुद्ध सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में किंजर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किंजर थाना में प्राथमिकी अर्जुन कुमार, प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक करपी के अनुरोध पर किया गया है. जन वितरण विक्रेता सोहर पासवान पर 96.20 क्विंटल गेहूं तथा 222.43 क्विंटल चावल की कालाबाजारी करने का आरोप है. मालूम हो कि बीते दिनों सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल तथा प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक करपी द्वारा सोहन पासवान के जन वितरण की दुकान की संयुक्त जांच की गयी थी जिसमें विक्रेता द्वारा सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी गई. इस आलोक में करपी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक किंजर थाना में जन वितरण प्रणाली विक्रेता सोहन पासवान पर राशन को कालाबजारी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है