14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गुरुवार के दिन नवविवाहिता की गोली मार हत्या किये जाने के मामले में स्थानीय थाने में तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत अड़वा गांव निवासी मृतक के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मैं अपनी पुत्री अंजली कुमारी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से 17 फरवरी 2023 को डेढ़सैया गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र सौरव कुमार उर्फ मोनू से किया था.

जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में गुरुवार के दिन नवविवाहिता की गोली मार हत्या किये जाने के मामले में स्थानीय थाने में तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत अड़वा गांव निवासी मृतक के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि मैं अपनी पुत्री अंजली कुमारी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से 17 फरवरी 2023 को डेढ़सैया गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र सौरव कुमार उर्फ मोनू से किया था. शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पैसे के लिए मेरे पुत्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उससे दहेज के रूप में पांच लाख रुपये पिता से मांग कर लाने के लिए कहा गया. इस बीच शादी के बाद जब मेरी पुत्री अपने गांव से ससुराल जा रही थी तो एक लाख देकर भेजे थे लेकिन सौरव कुमार एवं उनके माता-पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्य पूरे पैसे की मांग कर रहे थे जिसके वजह से और अगस्त को मेरे पुत्री को पति सौरव कुमार, ससुर चंद्रभूषण से एवं सास गीता देवी व परिवार के अन्य सदस्य मिलकर गोली मार हत्या कर दी. साथ ही साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के शव को घटनास्थल से छिपा दिया. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि गांव के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक गाड़ी में लावारिस हालत में लाश पड़ी है. जब हमलोग वहां पहुंच कर देखे तो शव मेरे पुत्री अंजली कुमारी का था. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें