21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में हुई मारपीट के मामले में एफआइआर दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के रामशरण कॉलोनी में बीते दिन घरेलू विवाद में पिता-पुत्र व सास-बहू के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के रामशरण कॉलोनी में बीते दिन घरेलू विवाद में पिता-पुत्र व सास-बहू के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के वीणा कुमारी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि अपने ससुराल में मकान बना कर रहती हूं. उसी मकान में मेरे ससुर भी रहते हैं जिनका नाम सुरेश प्रसाद सिंह है. मेरे ससुर मुझे पिछले दो वर्षों से प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही मेरे फ्लैट का बिजली काट दिया गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मेरी सास सुनैना देवी, भैंसुर संजय कुमार मेरे फ्लैट में घुसकर मेरा गला दबाने की कोशिश किया. जब मैं चिल्लाई और मेरे बच्चे जब रोने लगे, तो मुझे बाहर से ताला बंद करके भाग गया, तब मैं डायल 112 नंबर पर संपर्क किया. प्रशासन के पहुंचने पर घर का ताला तोड़कर मुझे निकाला गया.

जलावन लाने गयी महिला को सांप ने डसा

जहानाबाद. शकुराबाद में जलावन लाने गयी महिला को जहरीले सांप ने डस लिया, जिसे तत्काल ग्रामीणों ने महिला को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है. बताया जाता है कि शकुराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कंसुआ निवासी सत्येंद्र पंडित की पत्नी सोनी देवी शुक्रवार की शाम खाना बना रही थी. महिला खाना बनाने के लिए जलावन (गोइठा) लाने गयी, तो ज्योंहि जलावन उठायी त्योंहि जलावन में छीपे जहरीले (गेहंअन) सांप ने उसे डंस लिया. महिला ने शोर मचाया, तो ग्रामीण इकट्ठा हो गये. जलावन के पास लोग पहुंचे तो देखा कि सांप फन उठाए हुए है. सांप को भगाकर तत्काल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है. वहीं सदर अस्पताल के डाॅक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें